
नखत सिद्ध बन्ना सा
राजस्थान के जेसलमेर जिले के गाँव गिरसर की सोलंकी ढनी निवासी मेहजल जी के सुपुत्र गोविंद सिंह जी के कोई ओलद नहीं थी | वे राजपूत जाति से थे | बाबा निरंजन ने क्र्पा करके धुणे की भभूती दी थी | भभूती के प्रताप से गोविंद सिंह सोलंकी के भभूता सिद्ध, शेर सिंह, नरसिंग तथा सिणगारो ने जन्म लिया था | भभूता सिद्ध जी के काली नाड़ी...